सहारनपुर: नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को लगातार विभिन्न दलों का समर्थन मिल रहा है. स्थानीय स्तर पर भी बसपा व सपा ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. बसपा एमएलसी महमूद अली ने कहा कि किसान अन्नदाता है. बसपा हमेशा से किसानों के पक्ष में रही है. बीजेपी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. अडानी-अम्बानी की सरकार है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती का आदेश होगा तो हम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने का काम करेंगे.
पूर्व MLC उमर अली खान ने BJP सरकार पर बोला हमला
वहीं सपा के पूर्व एमएलसी उमर अली खान ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के ऊपर काला कानून थोपना चाहती है. सरकार नहीं चाहती कि सपाई किसानों की आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान संघर्ष यात्रा निकाली जानी थी. वे लखनऊ से वापस सहारनपुर लौट रहे थे, लेकिन मुजफ्फरनगर-सहारनपुर के बीच रोहाना टोल के पास एसडीएम व सीओ देवबंद ने उन्हें हिरासत में ले लिया और गेस्ट हाउस में लाकर नजरबंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में प्रसपा का प्रदेश भर में प्रदर्शन आज