सहारनपुर: मणिपुर में तैनात जांबाज सिपाही आदेश कुमार को ब्रेन हेमरेज हो गया था. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जवान का निधन हो गया. बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. यहां सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई देकर अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि जवान आदेश कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी जैनपुर बीएसएफ की 113 बटालियन में भर्ती हुए थे. बीएसएफ में तैनात जवान को ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज हुआ था.
तीन दिन पहले परिजनों को बीएसएफ कार्यालय से सूचना मिली थी कि आदेश कुमार को ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज हो गया है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात परिजनों को जवान के निधन की सूचना मिली. वहीं बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर बीएसएफ के एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में जवान के पैतृक गांव जैनपुर पहुंचा.
घटना के जवान की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पत्नी रुचि पार्थिव शरीर को देखकर बेहोश हो गई. जवान के बड़े भाई रामनाथ परिवार को ढांढस देने का प्रयास करते रहे. अंतिम यात्रा के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान और यूपी पुलिस के अधिकारियों ने कंधा दिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सिपाही को आसमान में फायरिंग कर अंतिम सलामी दी.
इस दौरान उपजिलाधिकारी नकुड पीएस राणा, सीओ यतेंद्र नागर, कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार सैनी, चौकी प्रभारी नरेश सिंह ने पुष्प अर्पित कर जवान के पार्थिव शरीर को सलामी दी. वहीं जवान को मुखाग्नि बड़े भाई रामनाथ ने दी. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी आदि ने पुष्प अर्पित कर जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश