सहारनपुर : जिले में स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. गोताखोरों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला. मतदान के दिन छुट्टी होने से युवक दोस्तों के साथ नहाने के लिए शक्तिपीठ के कुंड गया था. वहीं नवयुवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मामला जिले के गुर्जरवाड़ा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले राजकुमार का 17 वर्षीय पुत्र आकाश मोहल्ले के ही दो दोस्तों के साथ गुरुवार की दोपहर शक्ति पीठ स्थित विशाल कुंड में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि डुबकी लगाने से आकाश का पैर कुंड के नीचे स्थित कमल गट्टों की जड़ों में फंस गया, इससे वह डूबने लगा. मौके पर मौजूद आकाश के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.
नवयुवक के कुंड में डूबने की खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ में शामिल उन लोगों ने जिन्हें तैराकी आती थी, आकाश को ढूंढ़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान अग्रिशमन दल भी मौके पर पहुंच गई और आकाश को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू हो गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कुंड में डूबे आकाश को ढूंढ़ लिया गया. पानी से बाहर निकालने के बाद आकाश के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.