ETV Bharat / state

सहारनपुर : शक्तिपीठ स्थित कुंड में डूबने से युवक की मौत

जिले के गुर्जरवाला मोहल्ले में रहने वाले युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ तालाब में स्नान करने गया था. वहीं घटना के बाद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह शव को बाहर निकाला.

author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

कुंड में नहाते समय डूबा युवक

सहारनपुर : जिले में स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. गोताखोरों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला. मतदान के दिन छुट्टी होने से युवक दोस्तों के साथ नहाने के लिए शक्तिपीठ के कुंड गया था. वहीं नवयुवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

कुंड में नहाते समय डूबा युवक.

मामला जिले के गुर्जरवाड़ा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले राजकुमार का 17 वर्षीय पुत्र आकाश मोहल्ले के ही दो दोस्तों के साथ गुरुवार की दोपहर शक्ति पीठ स्थित विशाल कुंड में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि डुबकी लगाने से आकाश का पैर कुंड के नीचे स्थित कमल गट्टों की जड़ों में फंस गया, इससे वह डूबने लगा. मौके पर मौजूद आकाश के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.

नवयुवक के कुंड में डूबने की खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ में शामिल उन लोगों ने जिन्हें तैराकी आती थी, आकाश को ढूंढ़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान अग्रिशमन दल भी मौके पर पहुंच गई और आकाश को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू हो गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कुंड में डूबे आकाश को ढूंढ़ लिया गया. पानी से बाहर निकालने के बाद आकाश के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सहारनपुर : जिले में स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. गोताखोरों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला. मतदान के दिन छुट्टी होने से युवक दोस्तों के साथ नहाने के लिए शक्तिपीठ के कुंड गया था. वहीं नवयुवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

कुंड में नहाते समय डूबा युवक.

मामला जिले के गुर्जरवाड़ा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले राजकुमार का 17 वर्षीय पुत्र आकाश मोहल्ले के ही दो दोस्तों के साथ गुरुवार की दोपहर शक्ति पीठ स्थित विशाल कुंड में नहाने गया था. बताया जा रहा है कि डुबकी लगाने से आकाश का पैर कुंड के नीचे स्थित कमल गट्टों की जड़ों में फंस गया, इससे वह डूबने लगा. मौके पर मौजूद आकाश के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.

नवयुवक के कुंड में डूबने की खबर आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ में शामिल उन लोगों ने जिन्हें तैराकी आती थी, आकाश को ढूंढ़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान अग्रिशमन दल भी मौके पर पहुंच गई और आकाश को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू हो गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कुंड में डूबे आकाश को ढूंढ़ लिया गया. पानी से बाहर निकालने के बाद आकाश के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Intro:श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। तैराक दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में युवक को बाहर निकाला।



Body:श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। तैराक दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में युवक को बाहर निकाला।
मतदान के दिन छुटटी के चलते दोस्तों के साथ नहाने के लिए श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ स्थित कुंड में नहाने गए नवयुवक की डूबने के कारण मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव तेराकों ने कुंड से बाहर निकाला। नवयुवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगर के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी राजकुमार का १७ वर्षीय पुत्र आकाश मोहल्ले के ही अपने दो दोस्तों के साथ गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शक्ति पीठ स्थित विशाल कुंड में नहाने गया था। बताया जाता है कि डुबकी लगाने के आकाश का पैर कुंड के नीचे स्थित कमल गटटों की जड़ों में फंस गया। जिससे वह डूबने लगा। मौके पर मौजूद आकाश के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन अपने दोस्त को डूबता देख उनके हवास फाखता हो गए। और वह डर के मारे मौके से भाग खड़े हुए। नवयुवक के कुंड में डूबने की खबर नगर में जंगल की आग की तरह फेल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकटठा हो गई और भीड़ में शामिल उन लोगों ने जिन्हें तेराकी आती है आकाश को ढूंडना शुरू कर दिया। इसी दौरान अग्रिशमन दल भी मौके पर पहुंच गई और आकाश को बचाने के लिए रेसक्यू शुरू हो गया। कुंड में भारी संख्या में कमल गटटे व काई होने के कारण रेसक्यू में खासी दिक्कतें आई। लेकिन तेराकों ने हार नहीं मानी। करीब तीन घंटटे की मशक्कत के बाद कुंड में डूबे आकाश को ढूंड लिया गया। जैसे ही आकाश को पानी से बाहर निकाला गया मौके पर मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गई। पानी से बाहर निकालने के बाद आकाश के पेट से पानी निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक आकाश के सांसों की डोर टूट चुकी थी। बाद में रोते बिलखते परिजन आकाश के शव को लेकर अपने घर चले गए। 
मृतक आकाश का पिता राजकुमार बस स्टेंड रोड स्थित नगर के एक प्रसिद्ध वैष्णों होटल पर काम करता है। बुद्धवार को राजकुमार ने अपने बेटे आकाश को भी उसी होटल पर काम पर लगवा दिया था। गुरुवार को मतदान के चलते होटल बंद होने के कारण पिता पुत्र छुटटी पर थे। छुटटी होने के कारण ही आकाश मोहल्ले के ही अपने दो साथियों के साथ कुंड में नहाने चला गया था। जहां पर डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

कुंड में डूबे आकाश को ढूंडने के लिए नगर के ही फिरोज नामक एक युवक ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया। कुंड के रुके हुए और कमल कटटों से अटे पानी में तेराकी करने में हो रही परेशानियों के बावजूद फिरोज लगातार आकाश को ढूंडने की कोशिश करता है। और करीब तीन घंटे की कड़ी महनत के बाद आकाश को रेसक्यू कर लिया गया। आकाश को ढूंडने के लिए फिरोज की महनत को देख लोग यह कहते हुए नजर आए कि सच है कि अभी इंसानियत जिंदा




Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.