सहारनपुर: भाजपा की महिला नेता ने देवबंद के निवर्तमान सीओ पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला नेता ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
जानिए पूरा मामला
- देवबंद में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने निवर्तमान सीओ पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया.
- महिला का कहना है कि विगत 24 अगस्त को बुलाए जाने पर वह सीओ के आवास पर गई थी जहां उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया.
- पीड़िता का कहना है कि इसकी शिकायत जब आलाधिकारियों से की तो उनकी मदद न करते हुए उल्टे तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा.
- पीड़िता ने बताया कि पुलिस उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रही है.
- पीड़ित महिला नेता ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को मामले की जानकारी दी.
- महिला की मांग है कि आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बागपत: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म