सहारनपुरः भाजपा से जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी ने शनिवार को देवबंद से विधायक कुंवर बृजेश के घर के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उनको अस्पताल में ले जाय गया है.
दरअसल शशि त्यागी ने शुक्रवार को स्थानीय भाजपा विधायक कुंवर बृजेश पर अपने वार्ड के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अगर उनके कार्यकर्ताओं से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो वे कल सुबह 10 बजे विधायक के निवास के सामने आत्मदाह करेंगी.
इसे भी पढ़ेंः- सहारनपुर के होटल में युवक के फायरिंग का वीडियो वायरल
प्रशासन जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी को गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल ले गया, जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि शायद उन्होंने थोड़ा-बहुत मिट्टी का तेल पी लिया है. आगे की जांच अब जिला चिकित्सालय में की जाएगी.