सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) 23 फरवरी को देवबन्द में महापंचायत का आयोजन करेंगी. महापंचायत किसान बिल, गन्ना मूल्य निर्धारण व अन्य मांगों को लेकर की जाएगी. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन(तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
23 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन(तोमर) की महापंचायत
देवबन्द नगर के वीआईपी गेस्ट हाउस में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन(तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान महापंचायत करने का क्या ऐलान. भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने पत्रकार वार्ता के दौरान नगर में 23 फरवरी को एसडीएम कोर्ट में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है.
उन्होंने बताया कि किसान विरोधी बिल व सरकार द्वारा 3 वर्षों से गन्ना भुगतान पर मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को लेकर और किसानों की बिजली की समस्या को लेकर इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस महापंचायत में सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. अगर सरकार शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी.