सहारनपुर: क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन बंद कराने व जर्जर हुए मार्गो की मरम्मत कराने की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. दरअसल, क्षेत्र में खनन वाहनों के आवागमन से मुख्य सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं है. कई जगह बड़े गड्ढे होने से बरसात का पानी भर गया है. जिससे क्षेत्र वासियों को आने जाने में परेशानी होती है.
तहसील बेहट के सलेमपुर-नानौली मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने लगातार चल रहे अवैध खनन को बन्द कराने तथा अवैध खनन करने वाले वाहनों से टूटे हुए जर्जर मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि अवैध खनन का कारोबार दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई कोविड-19 संवेदनशील इलाकों से जुड़ा हुआ है.
ऐसे में उन्हें क्षेत्र में कोरोना महामारी फैलने का भय भी सता रहा है. भाकियू कहना है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर अवैध खनन को बन्द नहीं किया गया, तो वे उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे.