सहारनपुर: थाना फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार को महिला समूहों को लोन देने वाली एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने दिनदहाड़े 2 लाख 73 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बेहट तहसील क्षेत्र में स्थित फाइनेंस कंपनी में ग्राम मंदौर थाना सरसावा क्षेत्र निवासी आशू क्लेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता है. पीड़ित आशू ने बताया कि वह पुलिस चौकी मुजफ्फराबाद क्षेत्र के ग्राम भोगपुर से किस्तों के पैसे एकत्र कर अपनी मोटरसाइकिल से मुजफ्फराबाद की ओर आ रहा था. जैसे ही वह गांव से बाहर निकला, उसी दौरान सामने खड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे रोक लिया. एक बदमाश बाइक से उतर कर उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया. साथ ही रुपयों से भरा बैग और उसके बाइक की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गए. उसके शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद रावल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही लूट की वारदात की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, एसपी और सीओ सदर नीरज कुमार मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपने अधीनस्थों को लूट की घटना के खुलासे को निर्देश दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ने लूट की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही नकाबपोश बदमाशों का खुलासा कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.