सहारनपुर: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रांतीय संयोजक पर मुकदमा दर्ज करने पर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय संयोजक का नाम मुकदमे से हटाने की मांग की. मामला जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है.
जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर बने शौचालय को तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में 17 नामजद सहित कुल 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमें में बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक का भी नाम है. जिसे हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया.
यह है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि रेलवे स्टेशन के पास बने बस स्टैंड के बराबर में मंदिर बना हुआ है. मंदिर के पीछे की ओर शौचालय बना हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टैंड पर बने शौचालय पर तालाबंदी कर दी और नगर निगम को चेतावनी दी थी कि अगर 2 दिन के अंदर यहां से शौचालय को नहीं हटाया गया, तो वह खुद हटा देंगे.
बुधवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शौचालय को ध्वस्त कर दिया. जिसमें बाद सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कमलजीत सिंह लूथरा, विष सिंह कम्बोज, अभिषेक अरोड, अभिषेक पंडित, अभिलाष तुली, राहुल सिंह, अविनाश सिंह, सुमित कंबोज, रोहित सिंह, सुमित सिंह, सन्नी सिंह, राहुल झा, विकास त्यागी, दीपक अरोड़ा, आदित्य नामदेव, रुद्र शिव पंडित, विजय कालरा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि, जो घटना में शामिल नहीं हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस के अनुसार वीडियोग्राफी के माध्यम से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.