सहारनपुर: कोरोना वायरस के चलते जहां सभी उघोग धंधे ठप हो गए हैं, वहीं सहारनपुर के बागड़ी लौहार समाज का काम भी बंद हो गया है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर ही नहीं गरीब असहाय परिवारों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है.
जनपद के इन बागड़ी परिवारों के सामने भी रोटी के लाले पड़ गए हैं. यहां 10 से ज्यादा बागड़ी लौहार परिवार भूख से परेशान हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा चावल का पक्का खाना दिया जा रहा है, लेकिन लगातार चावल खाने से इन लोगों के न सिर्फ गले खराब होने लगे हैं बल्कि बच्चे और बुजुर्ग चावल खाने से बीमार होने लगे है. चौकाने वाली बात तो ये है कि नगर निगम से केवल एक ही वक्त खाने के नाम पर चावल दिया जा रहा है.
'ETV BHARAT की टीम ने जाना हाल'
ETV BHARAT की टीम ने बागड़ी परिवारों के बीच पहुंचकर इनकी समस्याओं को जाना. ETV भारत से बातचीत में इन बागडियों का कहा कि 13 परिवार कई पीढ़ियों से सहारनपुर में रह रहे हैं, लेकिन आज तक न तो इनका राशन कार्ड बना है और न ही उन्हें कोई सुविधा मुहैया कराई गई है.
'खाने में मिलते हैं चावल'
इनके मुताबिक नगर निगम की ओर से एक टाइम खाने के लिए पक्के पकाए चावल और पूरी दी जा रही है और एक टाइम भूखा रहना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से तो वह भी बंद हो गया है. लगातार चावल और पूरी खाने से इनके गले पकने लगे हैं. बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे है.
इनको खाने-पीने का राशन नहीं मिल पाने से 13 परिवारों के 100 से ज्यादा सदस्य भूखे सोने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है.
'लगातार चावल खाने से हो रहे हैं बीमार'
इतना ही नहीं इन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम की ओर से भेजा जा रहा चावल बहुत ही घटिया किस्म का है. जिसे खाने से सब बीमार होने लगे हैं.
ऐसे में इन बागड़ी परिवार के लोगों की मांग है कि प्रशासन इनको कच्चा राशन जैसे आटा, दाल, तेल, चीनी, चाय, सब्जी आदि दे दे चो वह खुद खाना बनाकर खा सकें, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है.