सहारनपुर: जनपद में गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि स्टोर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि किसान सरकार का नए कृषि कानून में कुछ बुरा नहीं है. किसानों को अपना प्रदर्शन खत्म कर देना चाहिए. अगर बिल में कुछ गलत है तो बीच का हल निकालकर समस्या का समाधान करें.
सरकार का किया बचाव
किसानों से मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव कृषि बिल को लेकर सरकार का बचाव करते दिखे. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून में कुछ भी बुरा नहीं है. किसान जो अपना प्रदर्शन कर रहे हैं वह खत्म हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि कानून में सुधार करने की बात बार-बार कर रही है लेकिन किसान कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.
जिद पर अड़े हैं किसानः रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि इस समस्या का समाधान तभी हो सकता है अगर कुछ बात किसान माने और कुछ बात सरकार तो यह लड़ाई खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा किसरकार जो कानून लेकर आई है उसमें कहीं न कहीं किसानों के लिए फायदा ही है. यह कानून कृषि क्षेत्र को और अधिक उन्नति देने के लिए लाया गया है.
विकास में बाधा बन रहा आंदोलन
बाबा रामदेव ने कहा कि किसान बीजेपी सरकार द्वारा लाये गए इस कानून को वापस लेने की जिद पर अड़ा है. उन्होंने कहा कि किसानों को अब यह आंदोलन खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश तरक्की की ओर जा रहा है और यह आंदोलन देश के विकास में बाधा बन रहा है.