सहारनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर का पिलखनी डेरा सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के तौर पर भी सामने आया है. इन दिनों सत्संग भवन हजारों मजदूरों की शरणस्थली बना हुआ है तो वहीं डेरे में सैकड़ों रोजेदार रमजान की नमाज भी पढ़ रहे हैं और अपना रोज़ा खोल रहे हैं.
डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह महाराज के निर्देश पर कोरोना आपदा के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए डेरे के सभी द्वार खोले गए हैं. डेरे के सेवादार यहां शरणार्थी बने हजारों लोगों की दिन-रात नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने डेरे में जिले और प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाया हुआ है. अब तक कई प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों में भेजा जा चुका है. डेरे में करीब 600 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. इनमें 100 मजदूर मुस्लिम समाज के भी हैं, जो रमजान के दिनों में रोजे रख रहे हैं और नमाज अदा कर रहे हैं.
लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में आई कमी, सहारनपुर से दिखी गंगोत्री की बर्फीली चोटियां
डेरा के सेवादारों ने बताया कि अन्य लोगों के साथ ही रोजेदारों के लिए उनकी सुविधा और विशेषताओं के अनुसार खानपान की सभी व्यवस्था की जा रही है. ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न आए.