सहारनपुर: ATS के साथ कोलकात्ता पुलिस ने सहारनपुर से संदिग्ध बांग्लादेशी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. थाना मंडी इलाके से अलकायदा आतंकी की गिरफ्तारी की गई. आरोपी की पहचान हसनथ शेख नाम से बांग्लादेशी युवक के रूप में हुई है. बताजा जा रहा है कि इस आतंकी का कनेक्शन अलकायदा के संगठन AQIS से है.
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Kolkata Police Special Task Force) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर यूपी से अलकायदा (Al Qaeda terrorist arrested from Saharanpur) के एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम हसनत शेख (25 वर्ष) है, जो कि मालदह जिले के कालियाचक स्थित सूजापुर के नजीरपुर गांव का निवासी है.
पढें- मऊ कोर्ट पहुंचा मुख्तार अंसारी, गैंगस्टर एक्ट में MP-MLA कोर्ट में होनी है पेशी
आतंकी हसनथ शेख को एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित मंडी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से देश विरोधी क्रियाकलाप से जुड़े कुछ कागजात, मैप और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है. बुधवार सुबह यूपी से कोलकाता लाकर उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को 20 सितंबर तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पढें- एटा में दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग, बदमाशों ने सरेआम पीटा देखें वीडियो