सहारनपुर :रविवार को फतवों की नगरी देवबंद में सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन की सयुंक्त महारैली का आयोजन किया गया. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह एक साथ मंच पर नजर आए. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सबसे पहले जहां शिद्दपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर का जिक्र किया वहीं मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मां शाकुंभरी देवी मंदिर में लाखों श्रदालु दर्शन करने आते है और वहीं दारुल उलूम में लाखों तलबा तालीम हासिल कर देश दुनिया में अमन का पैगाम दे रहे है.
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के नशे में चूर बताया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सराब (शराब) बोलने वाले सत्ता के नशे में हैं. जिसे वह मिलावट का गठबंधन बता रहे हैं वह महापरिवर्तन का गठबंधन है. नया प्रधानमंत्री बनाने का गठबंधन है
उन्होंने कहा कि यह चुनाव इतिहास बनाने का चुनाव है. कहा कि यहां ऐसे लोग आए जो नफरत के अलावा कुछ नहीं बोले. उनके वादे कहां है. अच्छे दिन कहां हैं. कोई भी वादा पूरा नहीं किया, चुनाव आए तो चौकीदार बनकर आ गए. नफरत फैलाने वालों को पहचानिए.