सहारनपुर: बुलंदशहर में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब सहारनपुर की आबकारी टीम को भी सतर्क कर दिया गया है. जिलाधिकारी व एसएसपी के आदेशानुसार पूरे जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस व आबकारी विभाग को सतर्क कर दिया है. पुलिस व आबकारी विभाग को चेकिंग अभियान चलाकर मिलावटी व जहरीली शराब बेचने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
दो वर्ष पहले हुआ था शराब कांड
बता दें कि लगभग दो वर्ष पहले सहारनपुर में भी शराब कांड हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. उसके बाद से ही जनपद में आबकारी विभाग की टीम समय-समय पर मिलावटी शराब और जहरीली शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करती रही है. अब बुलंदशहर में हुए शराब कांड को लेकर जनपद में आबकारी विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
चेकिंग अभियान के आदेश
जनपद में मिलावटी और जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ प्रथम और सीओ की संयुक्त टीमों ने देशी शराब के ठेकों व मॉडल शॉप में चेकिंग अभियान चलाया.
पहले से ही आबकारी विभाग लगातार मिलावटी और जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करता आ रहा है. बुलंदशहर में हुए शराब कांड के बाद से आबकारी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. पूरे जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाए. अगर कोई भी मिलावटी शराब बेचता पाया गया तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
अतुल शर्मा, एसपी देहात