सहारनपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 20 साल से भारतीय नागरिकता की मांग कर रहे अफगान नागरिक की खबर प्रसारित किए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. ईटीवी की खबर का संज्ञान लेकर प्रशासन ने न सिर्फ अफगान नागरिक को दफ्तर बुलाया है बल्कि फाइल तैयार कर नागरिकता दिलाने का भरोसा दिया है.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर
अफगान नागरिक जमाल खान के मुताबिक प्रशासन उसकी फाइल को गृह मंत्रालय भेजने की तैयारी कर रहा है. ईटीवी भारत पर सबसे पहले खबर दिखाए जाने पर जमाल खान ने ईटीवी भारत का धन्यावाद किया है. वहीं जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि नागरिकता प्राप्त के लिए जमाल खान ने ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है. गृह मंत्रालय से प्रशासन के पास जमाल का टोकन नम्बर आ चुका है. जल्द ही उसकी फाइल पूरी कर गृह मंत्रालय को भेज दी जाएगी.
भारतीय नागरिकता के लिए सभी औपचारिकतायें पूरी होने की बात
4 जनवरी को ईटीवी भारत की टीम ने जमाल खान के घर पहुंचकर पड़ताल की और सभी तथ्य सही पाने पर सबसे पहले जमाल खान की आवाज उठाने का काम किया. ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से प्रसारित किए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में सरकारी कर्मचारी को उसके घर भेज कर दफ्तर बुला लिया. यहां अधिकारियों ने जमाल खान को भारतीय नागरिकता के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी होने की बात कही. साथ ही उनकी फाइल को गृह मंत्रालय पहुंचाने का आश्वासन दिया.
ईटीवी भारत को किया जमाल खाने धन्यवाद
ईटीवी भारत से EXCLUSIVE बातचीत में जमाल खान और उसकी पत्नी ने न सिर्फ ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया बल्कि जिला प्रशासन की भी तारीफ की. जमाल खान ने बताया कि ईटीवी भारत पर खबर चलाने के बाद अधिकारियों ने उसे बुलाया और शालीनता से बात की. संबंधित अधिकारी ने उसको भारतीय नागरिकता दिलाने का पक्का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत ने उनकी आवाज उठाकर अधिकारियों और गृह मंत्रालय तक पहुंचाया है इसके लिए वह ईटीवी का बार बार धन्यावाद करते हैं. भावुक होते हुए जमाल खान ने बताया कि नागरिकता मिलने के बाद वह सबसे पहले पासपोर्ट बनवाकर पत्नी के साथ हज यात्रा पर जाना चाहता है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
वहीं जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जमाल खान करीब 40 साल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सहारनपुर में रहता है. उसने 1997 में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था, लेकिन नियमों में बदलाव होने पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गया क्योंकि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं. पिछले 20 दिन पहले जमाल खान के नाम टोकन नम्बर प्रशासन के पास आ गया है. उसकी फाइल तैयार की जा रही है. जल्द ही फाइल को गृह मंत्रालय भेज दिया जाएगा, जिसके बाद उसे नागरिकता मिल जाएगी.