ETV Bharat / state

पुलिस के रडार पर बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वाले, अब तक 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छह गिरफ्तार - सहारनपुर में बच्चा चोरी

यूपी में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. ऐसे में सहारनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चा चोरों की अफवाह पोस्ट करने वालों को रडार पर लिया है. साथ ही ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों को समझाने के लिए सभी थानाध्यक्ष गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं.

etv bharat
बच्चा चोरी
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:54 PM IST

सहारनपुर: यूपी के कई जिलों में लगातार चोरी को को लेकर तमाम तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के झबरेड़ा से चली बच्चा चोरों की अफवाह समूचे उत्तर प्रदेश में फैल रही है. बच्चा चोरों के शक में आए दिन कहीं ना कहीं बेकसूर ग्रामीणों का शिकार हो रहे हैं. इसी कड़ी में सहारनपुर के देवबंद इलाके में बच्चा चोर के शक में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फैल रही मार्मिक अफवाहों पर अंकुश नही लग पा रहा है.

एसपी राजेश कुमार

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सहारनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चा चोरों की अफवाह पोस्ट करने वालों को रडार पर लिया है. जिले में अफवाह फैलाने और बेगुनाहों के साथ अभद्रता करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर ध्यान न दें. ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों को समझाने के लिए सभी थानाध्यक्ष गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं.

एसपी ने बताया कि बच्चा चोरों के घूमने की अफवाहों से जहां प्रदेश वासियों को अपने बच्चों की जान की चिंता सता रही है. वहीं, बच्चा चोरों के शक में के बेगुनाह लोगों के हत्थे चढ़ चुके हैं. बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने कई लोगों की पकड़ कर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर अफवाहों भरे मैसेज वायरल करने वालों को लेकर सहारनपुर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है. व्हाट्सएप ग्रुपों पर बच्चा चोरों की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई के मूड में हैं. इस तरह के भ्रामक एवं डरावने मैसेज करने वाले लोग साइबर सेल और सर्विलांस टीम के रडार पर हैं. पुलिस जिले में चल रहे व्हाट्सएप ग्रुपों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी कर रही है.

पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी ये सख्त कार्रवाई

गौरतलब, है कि दो दिन पहले बच्चा चोर के शक में थाना देवबंद इलाके में मजदूरी से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रात में पहरे के दौरान मजदूर की गोली मारकर हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बावजूद व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे भ्रामक मैसेज लगातार वायरल हो रहे हैं. बच्चा चोर समझकर कर कई जगहों पर निर्दोष लोगों को पकड़ कर पीट दिया गया. पहरा दे रहे ग्रामीण कानून हाथ में लेने को मजबूर हैं. यही वजह है कि पुलिस ने अफवाहों को खारिज करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

पढ़ेंः बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA

सहारनपुर: यूपी के कई जिलों में लगातार चोरी को को लेकर तमाम तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के झबरेड़ा से चली बच्चा चोरों की अफवाह समूचे उत्तर प्रदेश में फैल रही है. बच्चा चोरों के शक में आए दिन कहीं ना कहीं बेकसूर ग्रामीणों का शिकार हो रहे हैं. इसी कड़ी में सहारनपुर के देवबंद इलाके में बच्चा चोर के शक में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फैल रही मार्मिक अफवाहों पर अंकुश नही लग पा रहा है.

एसपी राजेश कुमार

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सहारनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चा चोरों की अफवाह पोस्ट करने वालों को रडार पर लिया है. जिले में अफवाह फैलाने और बेगुनाहों के साथ अभद्रता करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर ध्यान न दें. ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों को समझाने के लिए सभी थानाध्यक्ष गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं.

एसपी ने बताया कि बच्चा चोरों के घूमने की अफवाहों से जहां प्रदेश वासियों को अपने बच्चों की जान की चिंता सता रही है. वहीं, बच्चा चोरों के शक में के बेगुनाह लोगों के हत्थे चढ़ चुके हैं. बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने कई लोगों की पकड़ कर पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर अफवाहों भरे मैसेज वायरल करने वालों को लेकर सहारनपुर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है. व्हाट्सएप ग्रुपों पर बच्चा चोरों की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई के मूड में हैं. इस तरह के भ्रामक एवं डरावने मैसेज करने वाले लोग साइबर सेल और सर्विलांस टीम के रडार पर हैं. पुलिस जिले में चल रहे व्हाट्सएप ग्रुपों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी कर रही है.

पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी ये सख्त कार्रवाई

गौरतलब, है कि दो दिन पहले बच्चा चोर के शक में थाना देवबंद इलाके में मजदूरी से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रात में पहरे के दौरान मजदूर की गोली मारकर हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बावजूद व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे भ्रामक मैसेज लगातार वायरल हो रहे हैं. बच्चा चोर समझकर कर कई जगहों पर निर्दोष लोगों को पकड़ कर पीट दिया गया. पहरा दे रहे ग्रामीण कानून हाथ में लेने को मजबूर हैं. यही वजह है कि पुलिस ने अफवाहों को खारिज करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

पढ़ेंः बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.