सहारनपुर: बेहट तहसील क्षेत्र के ग्राम जसमौर में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर का पूर्व विधायक रानी देवलता के सौजन्य से जीर्णोद्धार और भव्य सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं कलश यात्रा का शुभारंम आचार्य महामंडलेश्वर राजराजेश्ववराश्रम महाराज ने विधि विधान से किया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
आचार्य महामंडलेश्वर के गांव जसमौर पहुंचने पर मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह ने फूल मालाओं और बेंड बाजे के साथ रथ पर बैठाकर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि सनातनी धर्म सबसे पुराना धर्म है. परमात्मा सर्वशक्तिमान है, पूरे संसार का पालनहार है. हम सब सनातनियों को भगवान के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध कर रहे लोगों के बारे में कहा कि जिनको भगवान राम बुला रहे है, वो अयोध्या जा रहे हैं. जिनको नहीं बुला रहे है वो लोग विरोध कर रहे है.
इसे भी पढ़े-7 डिग्री तापमान के साथ होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, हल्का कोहरा भी छाया रहेगा
शारदा पीठाधिश्वर जगदगुरु स्वामी राजराजेश्ववराश्रम महाराज ने कहा कि राम राज्य में कोई भी दुखी नहीं था. एक बार फिर से राम राज्य आ रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में एक बार फिर से भगवान राम विराजमान होने जा रहे है, जो सभी भारतवासियों के लिए सौभाग्य कि बात है. उन्होंने कहा कि जसमौर में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है. राणा परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी सभी सच्चे सनातनी है.
यह भी पढ़े-भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राजा भैया भी होंगे शामिल, ट्रस्ट ने किया आमंत्रित