सहारनपुर: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त पिछले कई दिनों से व्यापारी से रंगदारी मांग रहा था.
व्यापारी दीपक त्यागी को सुशील नाम के व्यक्ति द्वारा इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से 3 लाख की रंगदारी मांगी गई. इसके साथ ही व्यापारी द्वारा रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
दो मोबाइल समेत एक कार बरामद
इस संबंध में देवबन्द पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त मोहम्मद अंजार पुत्र मजाहिर हसन निवासी मोहल्ला अब्दुल हक थाना देवबन्द को तल्हेड़ी चुंगी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन, एक कार बरामद की है.
आरोपी ने कबूला अपराध
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह पहले सऊदी अरब रहता था और वहां से वह अपने घर भारत में बात करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का सहारा लेता था. इसी के माध्यम से उसने व्यापारी दीपक त्यागी से 3 लाख की रंगदारी मांगी थी.
एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 25 जुलाई 2020 को दीपक नाम के व्यक्ति को एक इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से सुशील नाम के व्यक्ति द्वारा 3 लाख की रंगदारी मांगी गई थी.
विभिन्न धाराओं में मुकदमा
उन्होंने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना देवबन्द व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अभियुक्त खोजबीन की जा रही थी, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.