सहारनपुर: फतेहपुर पुलिस ने एक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और बलात्कार करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में वांछित चल रहे बिलाल को उस समय धर दबोचा जब वह कहीं जाने की फिराक में था. मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अय्यूब अली, कांस्टेबल अमित अहलावत और शिवकुमार के साथ ज्योति किरण तिराहे पर पहुंचे. तभी देखा कि एक व्यक्ति उन्हें देख कर भागने की कोशिश कर रहा है. ये बिलाल था और कहीं जाने की फिराक में था.
बिलाल को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया. उसे धर दबोचा. कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बाद में पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 363, 376 और 3/4 के साथ पॉक्सो एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया. फतेहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप