सहारनपुर: पेशी पर आए फरार कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार को जिला कारागार से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप है, जो कि कचहरी परिसर में स्थित कारागार से फरार हो गया कैदी था.
फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
सहारनपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने कचहरी परिसर में स्थित कारागार से फरार हुए अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पेशी पर आया दुष्कर्म का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. अभियुक्त शौकीन उर्फ सोल्ली पुत्र मुमताज निवासी अलीपुरा थाना सरसावा दुष्कर्म के आरोप में सहारनपुर जिला कारागार में सजा काट रहा था. इसके ऊपर दुष्कर्म और एससी एसटी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.
शौचालय की छत के रास्ते भागा था आरोपी
बुधवार दोपहर जब जिला कारागार से उसे पेशी पर लाया गया था तभी कचहरी परिसर में स्थित कारागार से आरोपी शौकीन शौच का बहाना करके कोर्ट परिसर के शौचालय से भाग गया था. जबकि पुलिसकर्मी शौचालय के बाहर उसका इंतजार करते रहे थे, तभी आरोपी शौकीन शौचालय की छत के रास्ते पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
काफी देर तक बाहर न आने पर जब पुलिसकर्मियों को आरोपी का फरारा होने का पता चला तब आनन-फानन में कैदी के भागने की सूचना वायरलेस पर दी गई, जिसे काफी तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी द्वारा टीम गठित की गई, जिस क्रम में फरार कैदी को थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी, पुलिस के छूटे पसीने
बुधवार को थाना सरसावा क्षेत्र का आरोपी जो कि सहारनपुर जिला जेल में बंद था और उसको पेशी पर लाया गया था. मौके पर फोर्स लगी थी उन को चकमा दे कर भाग निकला, जिसके संबंध में कई टीमें घटना की चुनौती को देखते हुए लगाई गई थी, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली. इसके आधार पर कैदी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही जो कर्मचारी हवालात पर लगे हुए थे उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी