सहारनपुर: मेरठ से देवबन्द पहुंची आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति रैली फतवों की नगरी देवबन्द पहुंची. गेस्ट हाऊस पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रैली का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि सामाजिक एकता यात्रा मेरठ के डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क से 12 मार्च को रवाना हुई थी, जो 15 मार्च को कांशीराम जी की जयंती पर पंजाब के जिला रोपड़ के गांव बुंगा साहब में सम्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करना उसका विरोध करना है.
देवबन्द पहुंची आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति रैली
देवबंद पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि वर्तमान में भारतीय नागरिकों के साथ जाति धर्म के नाम पर भेदभाव हो रहा है, जिसके खिलाफ यह हमारी यात्रा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज हमारे देश के संविधान निर्माता एवं स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. जिन्होंने इस देश की एकता और अखंडता के लिए लड़ते हुए अपनी जान तक दे दी. वे जरूरतमंदों को हक और अधिकार दे कर गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं इस देश में अमन-शांति, आपसी भाईचारा कायम रहना चाहिए. यह देश की एकता-अखंडता और साम्प्रदायिक एकता को समर्पित समाजिक एकता की यात्रा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि जो लोग आरक्षण का विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बिगुल बजा दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दो अप्रैल को हमारी 'आरक्षण बचाओ देश बचाओ, संविधान बचाओ, अपना अधिकार बचाओ' हुंकार रैली दिल्ली के जंतर मंतर पर होगी.