ETV Bharat / state

सहारनपुरः पुलिस से परेशान महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - सहारनपुर पुलिस

यूपी के सहारनपुर में एक महिला ने पुलिस पर गुंडागर्दी और झूठे मुकदमों में जेल भेजने को धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में एक महिला ने पुलिस पर गुंडागर्दी और झूठे मुकदमों में जेल भेजने को धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि वह 15 वर्षों से अपने भाई से अलग रहती है, जिसके बारे में पुलिस पूछताछ करने के नाम पर आए दिन उसके घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट करती रहती है. महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार.

महिला ने बताया कि उसका भाई रुद्रपुर, कानपुर, गाजियाबाद समेत कई शहरों में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लेकिन पुलिस उसके भाई पर राजीव पाठक नाम के शख्स के 60 लाख रुपये लेकर भागने का आरोप लगाकर आधी रात को उसके घर में घुसकर परेशान कर रही थी.

महिला ने बताया कि वह अविवाहित है और 15 साल पहले पिता की मौत के बाद किराए के मकान में रहकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही है. पिता की मौत के बाद से उसके भाई का उससे कोई मतलब नहीं है. बावजूद इसके ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मी आधी रात को उसके कमरे पर पहुंचकर भाई शमीर शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे.

चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
चौकी इंचार्ज का कहना है कि महिला का भाई शमीर शर्मा दक्षिण अफ्रीका से राजीव पाठक के 60 लाख रुपये लेकर भारत भाग आया था, जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं मिल रहा है. राजीव पाठक ने दक्षिण अफ्रीका में हुए अपराध का मुकदमा सहारनपुर के थाना जनकपुरी में दर्ज कराया है.


जेल भेजने की धमकी
महिला का कहना है कि आधी रात में कई बार कमरे पर जाकर शमीर का पता पूछते हुए पुलिस गाली गलौच और मारपीट कर चुकी है, जिससे तंग आकर शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता प्रीति शर्मा ने बताया कि न तो वह राजीव पाठक को जानती हैं और न ही शमीर का कोई पता है. सब कुछ बताने के बाद भी पुलिस और राजीव पाठक प्रीति शर्मा के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.

60 लाख रुपये की मोटी रकम अफ्रीका से लेकर भाग आना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट पर कई बार चेकिंग और तलाशी ली जाती है. बावजूद इसके थाना जनकपुरी पुलिस राजीव पाठक के कहने पर बार-बार महिला को परेशान कर रही है. वहीं महिला के साथ पुलिस की इस तरह की हरकत के बाद एसएसपी डॉ. एस. चन्नपा ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सहारनपुर: जिले में एक महिला ने पुलिस पर गुंडागर्दी और झूठे मुकदमों में जेल भेजने को धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि वह 15 वर्षों से अपने भाई से अलग रहती है, जिसके बारे में पुलिस पूछताछ करने के नाम पर आए दिन उसके घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट करती रहती है. महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार.

महिला ने बताया कि उसका भाई रुद्रपुर, कानपुर, गाजियाबाद समेत कई शहरों में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लेकिन पुलिस उसके भाई पर राजीव पाठक नाम के शख्स के 60 लाख रुपये लेकर भागने का आरोप लगाकर आधी रात को उसके घर में घुसकर परेशान कर रही थी.

महिला ने बताया कि वह अविवाहित है और 15 साल पहले पिता की मौत के बाद किराए के मकान में रहकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही है. पिता की मौत के बाद से उसके भाई का उससे कोई मतलब नहीं है. बावजूद इसके ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मी आधी रात को उसके कमरे पर पहुंचकर भाई शमीर शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे.

चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
चौकी इंचार्ज का कहना है कि महिला का भाई शमीर शर्मा दक्षिण अफ्रीका से राजीव पाठक के 60 लाख रुपये लेकर भारत भाग आया था, जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं मिल रहा है. राजीव पाठक ने दक्षिण अफ्रीका में हुए अपराध का मुकदमा सहारनपुर के थाना जनकपुरी में दर्ज कराया है.


जेल भेजने की धमकी
महिला का कहना है कि आधी रात में कई बार कमरे पर जाकर शमीर का पता पूछते हुए पुलिस गाली गलौच और मारपीट कर चुकी है, जिससे तंग आकर शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता प्रीति शर्मा ने बताया कि न तो वह राजीव पाठक को जानती हैं और न ही शमीर का कोई पता है. सब कुछ बताने के बाद भी पुलिस और राजीव पाठक प्रीति शर्मा के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.

60 लाख रुपये की मोटी रकम अफ्रीका से लेकर भाग आना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट पर कई बार चेकिंग और तलाशी ली जाती है. बावजूद इसके थाना जनकपुरी पुलिस राजीव पाठक के कहने पर बार-बार महिला को परेशान कर रही है. वहीं महिला के साथ पुलिस की इस तरह की हरकत के बाद एसएसपी डॉ. एस. चन्नपा ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.