सहारनपुर: एक ओर जहां एनजीटी (National Green Tribunal) तेज ध्वनि वाले पटाखे बनाने पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं, चंद पैसों के लालच में पटाखा माफिया न सिर्फ एनजीटी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. दिवाली से पहले ही प्रतिबंधित बम-पटाखे बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इसी की चलते एक अवैध फैक्ट्री में अचान धमका हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दरअसल, थाना गागलहेड़ी इलाके के छजपुरा में पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक धमाके से पूरा इलाका दहल गया. जिसमें फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना परदमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
वहीं इस मामले में सीएफओ ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मृतक की पहचान सिद्धार्थनगर निवासी प्रेम प्रकाश के रूप में हुई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से इलाका दहल गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया गया है कि आग लगने के बाद वहां काम करने वाले मजदूर भाग गए थे. जबकि एक मजूदर अंदर ही फंसा रह गया, जोकि जिंदा जल गया. शव का पचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सहारनपुरः पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 100 मीटर दूर पड़ा मिला घायल