सहारनपुर : जनपद के थाना बिहारीगढ़ इलाके में अलग-अलग धर्म के प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करने पर परिवार सहित गांव से निकाल दिया गया है. साथ ही प्रेमिका के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. प्रेमी जोड़े ने थाना प्रभारी पर मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. प्रेमी युगल ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
- बिहारीगढ़ इलाके के गांव कुरड़ी खेड़ा निवासी अमित का गांव की मुस्लिम युवती आरजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- कुछ दिन पहले दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली.
- जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने अमित के परिजनों को मारपीट कर गांव से निकाल दिया.
- इतना ही नहीं, प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.
- इसके बाद आरजू के परिजनों ने अमित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
- आरोप है कि पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया और जेल में उसकी जमकर पिटाई की.
- जेल से रिहा होने के बाद अमित ने अपनी पत्नी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई.
हमने अपनी मर्जी से शादी की है. इसके चलते ग्रामीणों ने मेरे परिवार को मारपीट कर गांव से भगा दिया. साथ ही थाना प्रभारी ने पिटाई कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया.
- अमित, पीड़ित
दोनों पति-पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए संबंधित सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी