ETV Bharat / state

सहारनपुर: जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, 50 नए मरीज आए सामने - U p news

सहारनपुर में मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इससे जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,248 पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से कुल 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सीएमओ का कहना है कि लोगों की लापरवाही उनकी जानी दुश्मन बन गई है.

Saharanpur news
Saharanpur news
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पांच महीने पहले चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सरकारी व्यवस्थाओं के बाद भी न सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, बल्कि मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जनपद में देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 50 नए लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, जबकि 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,248 पहुंच गई है. वहीं अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

जनपद में आये दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार देर रात आई लिस्ट में 50 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों को कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि आमजन कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं.

इसका खामियाजा जनपद वासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी भुगतना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. प्रतिदिन 30-40 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिल रहा है. मंगलवार की रात्रि में आई लिस्ट के हिसाब से 50 नए मरीज पॉजिटिव आये हैं. साथ ही 35 मरीज स्वस्थ कर घर भेजा गया है.

सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती कर उनके घर मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले भर में अब तक 1,248 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 477 मरीज एक्टिव चल रहे हैं, जबकि 751 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. उधर स्वास्थ्य कर्मियों ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है.

सहारनपुर: पांच महीने पहले चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सरकारी व्यवस्थाओं के बाद भी न सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, बल्कि मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जनपद में देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 50 नए लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, जबकि 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,248 पहुंच गई है. वहीं अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

जनपद में आये दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार देर रात आई लिस्ट में 50 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों को कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि आमजन कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं.

इसका खामियाजा जनपद वासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी भुगतना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. प्रतिदिन 30-40 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिल रहा है. मंगलवार की रात्रि में आई लिस्ट के हिसाब से 50 नए मरीज पॉजिटिव आये हैं. साथ ही 35 मरीज स्वस्थ कर घर भेजा गया है.

सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती कर उनके घर मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले भर में अब तक 1,248 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 477 मरीज एक्टिव चल रहे हैं, जबकि 751 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. उधर स्वास्थ्य कर्मियों ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.