सहारनपुर: होली और शब-ए-बारात के मौके पर बेहट कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा कलसिया-छुटमलपुर मार्ग पर गांव सन्सारपुर के पास हुआ. यहां दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरा हादसा दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर बेहट और कलसिया के बीच हुआ. यहां तेज गति बाइक ने एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो युवको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची ने घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
तीसरा हादसा कलसिया-छुटमलपुर मार्ग पर गांव बरौली के तिराहे पर हुआ. यहां भी बाइको की जोरदार टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को के पोस्टमार्टम लिए भेज दिया.