सहारनपुर: यूपी बीएड परीक्षा 2020 के लिए जिले में बनाए गए 8 परीक्षा केंद्रों में लगभग 4,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. कोरोना वायरस की वजह से लागू प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम ने परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया था. वहीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर उपयोग के बाद ही एंट्री की गई. कोई परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा गया.
4,000 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
कोविड-19 के चलते स्कूल कॉलेज और सभी तरह की परीक्षाएं रोक दी गई थी. लगभग चार महीने के लंबे अंतराल के बाद आज सहारनपुर में बीएड की परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को खोला गया. सहारनपुर में ऐसे 8 परीक्षा केंद्रों पर लगभग चार हज़ार अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है, वहीं अभ्यार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए सैनिटाइजर, स्कैनिंग, मास्क आदि को ध्यान में रखते हुए एंट्री दी गई, जिसके बाद छात्रों ने अपनी परीक्षा दी.
घरों पर रहकर तैयारी करने में आ रही मुश्किल
छात्रों का कहना है कि लंबे समय के बाद परीक्षा केंद्र खुले हैं, लेकिन घरों पर रहकर पढ़ाई करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. पहले तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में जाकर तैयारी की जाती थी, लेकिन अब घरों पर रहकर ही इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करना कठिन लग रहा है. इसके चलते परीक्षा की तैयारी करने में भी काफी परेशानी हो रही है.