सहारनपुर: जहां देश भर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं जनपद सहारनपुर में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां 24 घन्टे में 27 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है. आनन-फानन में सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 711 पर पहुंच गया है, जिनमें से 600 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान और योगी सरकार के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी अपने परिवार के साथ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि यह कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट आये हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घन्टे में 27 नए मामले सामने आए है. कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 711 हो गई है. इसमें से 600 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में अभी भी 105 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज और फतेहपुर सीएचसी के कोविड स्पेशल अस्पताल में चल रहा है.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी में बताया कि बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में 27 लोग पॉजिटिव पाए गए है. इनमें से 11 मरीज सहारनपुर महानगर के हैं. वहीं 8 मरीज देवबंद कस्बे के रहने वाले हैं. 2 पुवांरका, 3 रामपुर मनिहारान, 2 चिलकाना और 1 मरीज सरसावा में पॉजिटिव आया हैं. सभी मरीजों के घरों को सैनिटाइजेशन कर परिजनों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.