सहारनपुर: जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना पीड़ित मरीजों की मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घन्टे में 27 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
27 नए पॉजिटिव मामले आने के बाद जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 763 हो गई है, जबकि अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी भी अच्छी संख्या में हो रही है. इसके बावजूद जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. लॉकडाउन-2 के बाद रेड जोन में आया सहारनपुर अब ऑरेंज जोन में भी नहीं आ पा रहा है.
पॉजिटिव मामलों के साथ-साथ जिले में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात टेस्ट रिपोर्ट की लिस्ट आई है. इस लिस्ट के मुताबिक 27 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है. सभी मरीजों को कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
इसके साथ ही अम्बाला हाइवे स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस दौरान परिजनों और रिश्तेदारों को शव से दूर ही रखा गया था, ताकि कोरोना संक्रमण उनमें न फैल जाए. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटाइन रहने की अपील के साथ उनके घरों और मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है.