सहारनपुर: गंगा दशहरा के मौके पर जनपद के गंगोह क्षेत्र में लोगों ने यमुना में डुबकी लगाई. सुबह से ही घाटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी. घाटों पर मेले का आयोजन भी किया गया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यहां कोई भी सुविधा नहीं मिलती है. हर बार कोई न कोई हादसा हो ही जाता है. ताजा मामला दौलतपुर घाट का है जहां नहाने पहुंचे दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई.
गंगा दशहरा के पर्व पर दो युवकों ने गंवाई जान
- कुतुबखेड़ी गांव के तीन युवक यमुना नदी में नहाने पहुंचे थे.
- गंगा दशहरा नहाने गए तीन युवकों में से अमन व विशाल गहरे पानी में डूब गए.
- एक युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया.
- स्थानीय लोगों ने डूबे युवकों को निकालने की कोशिश की.
- संसाधन के अभाव के कारण लगभग तीन घंटे बाद युवकों को बाहर निकाला गया.
- यमुना नदी का पानी गहरा होने के कारण दोनों युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई.
यमुना नदी में दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. समय पर गोताखोर न मिलने के कारण स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया.