सहारनपुर: जनपद में पिछले 24 घंटे में 119 नए कोरोना मरीज मिले, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 119 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1871 हो गई है. वहीं अब तक 26 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना पॉजिटव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों में ही संक्रमित लोगों की संख्या 1871 पहुंच गई है. बीते बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 119 कोरोना मरीज मिले. बीते सोमवार को 94 और मंगलवार को 87 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
1150 से ज्यादा मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि बुधवार देर शाम मेरठ मेडिकल कॉलेज की लैब से आई सूची के मुताबिक जिले में 102 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 17 लोगों की रिपोर्ट सोमवार-बुधवार की आधी रात में पॉजिटिव मिली थी. सभी मरीजों को कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1871 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि जिले में रिकवरी रेट अच्छा रहा है. अब तक 1150 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.