सहारनपुर: जिले में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना रफ्तार पकड़ने लगी है. अमृत योजना के लिए शहरी एवं नगरीय मंत्रालय से जिले को 100 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है. इस योजना के अंतर्गत बुधवार को स्मार्ट सिटी में अमृत योजना का शुभारंभ किया गया.
शुभारंभ के दौरान नगर निगम के महापौर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मौजूद रहे. इस दौरान महापौर ने बताया कि अमृत योजना के तहत न सिर्फ शहर वासियों को पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा बल्कि शहर की सभी कालोनियों में सीवर पाइप लाइन बिछाई जाएगी.
जनपद स्मार्ट सिटी की पथ पर
सहारनपुर को स्मार्ट सिटी शहरों की लिस्ट में शामिल हुए करीब ढाई साल का समय हो चुका है. धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी योजना परवान चढ़ती जा रही है. शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं शहर को सुंदर बनाने के लिए जगह-जगह दीवारों पर पेटिंग की जा रही है. ओडीएफ योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में शौचालयों का निर्माण पहले ही करा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी में आई तमाम योजनाओं के मुताबिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं.
शहर में करीब 59 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. यह 100 करोड़ रुपये शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वीकृत किए हैं. इस योजना से नई लाइन बिछाने के साथ पुरानी सीवर लाइन की मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में शहर वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
-संजीव वालिया, महापौर सहारनपुर
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: जिला अस्पताल में सखी स्टॉप सेंटर का किया गया उद्घाटन