रामपुरः जिले के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के एक होटल में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप गया. मरने वाला व्यक्ति मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस होटल पहुंची और होटल के मैनेजर से पूछताछ की. पुलिस ने मृतक के साथ होटल में ठहरी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
होटल के कमरे में जाते ही बिगड़ी तबीयत
जनपद रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के कृष्णा होटल में रविवार को मुरादाबाद के रहने वाले एक महिला और पुरुष होटल में ठहरे थे. व्यक्ति का नाम मन्दर अशरफी और महिला का नाम रुखसाना बताया था. होटल के कमरे में जाने के थोड़ी देर बाद अशरफी की तबीयत बिगड़ने लगी तो रुखसाना शोर मचाने लगी. इसके बाद महिला ने होटल के मैनेजर इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में अशरफी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस होटल कृष्णा पहुंची और होटल के मैनेजर से पूछताछ की. घटना की सूचना पर महिला थाने की पुलिस भी ज़िला अस्प्ताल पहुंच गई और उन्होंने महिला को हिरासत में ले लिया. कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने व्यक्ति के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है. बरहाल होटल में ठहरे दोनों का आपस में क्या रिश्ता है, इस की जांच पुलिस कर रही है.
इस मामले पर सीओ स्वार धर्म सिंह मार्शल ने बताया कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कृष्णा होटल में मुरादाबाद के रहने वाले मंदर अशर्फी और रुकसाना दोपहर में रुके थे. थोड़ी देर बाद रुखसाना की चीखने चिल्लाने की आवाज आई कि मन्दर अशरफी बेहोश हो गए. सूचना पर होटल मैनेजर रुखसाना के साथ कमरे में गए और उसको इलाज के लिए डिस्टिक हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.