ETV Bharat / state

रामपुर में बोले योगी के मंत्री जसवंत सैनी, अब गुंडे मुर्गा बन पहुंचते हैं थाने - कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी

रामपुर जनपद के करनपुर गांव में भाजपा की ओर से सैनी, शाक्य, मौर्य और कुशवाहा समाज के प्रधान व बीडीसी मेंबर्स को विशेष समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी उपस्थित थे. उनके साथ ही भाजपा नेता प्रमोद सैनी अट्टा भी मौजूद रहे.

सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी
सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 11:45 AM IST

रामपुर: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ भाजपा के नेता व कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कार्यक्रम के जरिए हर जाति-वर्ग के लोगों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं. ताकि लोगों में पार्टी के प्रति सियासी माहौल बना रखे और इसका लाभ उन्हें चुनाव में वोट के रूप में मिले. इसी कड़ी में रामपुर जनपद के करनपुर गांव में भाजपा की ओर से सैनी, शाक्य, मौर्य और कुशवाहा समाज के प्रधान व बीडीसी मेंबर्स को विशेष समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी उपस्थित थे. उनके साथ ही भाजपा नेता प्रमोद सैनी अट्टा मौजूद रहे.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी ने पिछली सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में गुंडों का राज था. आम आदमी पलायन करने को मजबूर थे और आज गुंडे पलायन करने को मजबूर है, क्योंकि उन्हें आज यूपी पुलिस से डर लगने लगा है.

सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी

वहीं, उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर जसवंत सैनी ने कहा कि पहले लोग गुंडों के डर से पलायन करते थे. लिखते थे यह मकान बिकाऊ है. यह दुकान बिकाऊ है. लेकिन अब ऐसा नहीं होता, क्योंकि हमने सूबे में पुलिस का राज कायम किया, ताकि हर शख्स को न्याय मिल सके.

इसे भी पढ़ें - मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी का बयान, 18 साल की लड़की वोट दे सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती

सैनी ने कहा चुनाव के समय जब हम आए थे तो हमने कहा था कि हमारी सरकार आयेगी तो हम गुंडागर्दी खत्म करेंगे. उत्तर प्रदेश के अंदर किसानों के कर्ज को माफ करेंगे. आम लोगों के पलायन को रोकेंगे, जिसे हमने पूरा कर दिखाया है. आज गुंडे मुर्गा बनकर थाने आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ भाजपा के नेता व कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कार्यक्रम के जरिए हर जाति-वर्ग के लोगों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं. ताकि लोगों में पार्टी के प्रति सियासी माहौल बना रखे और इसका लाभ उन्हें चुनाव में वोट के रूप में मिले. इसी कड़ी में रामपुर जनपद के करनपुर गांव में भाजपा की ओर से सैनी, शाक्य, मौर्य और कुशवाहा समाज के प्रधान व बीडीसी मेंबर्स को विशेष समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी उपस्थित थे. उनके साथ ही भाजपा नेता प्रमोद सैनी अट्टा मौजूद रहे.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी ने पिछली सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में गुंडों का राज था. आम आदमी पलायन करने को मजबूर थे और आज गुंडे पलायन करने को मजबूर है, क्योंकि उन्हें आज यूपी पुलिस से डर लगने लगा है.

सूबे के कैबिनेट मंत्री जसवंत सैनी

वहीं, उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर जसवंत सैनी ने कहा कि पहले लोग गुंडों के डर से पलायन करते थे. लिखते थे यह मकान बिकाऊ है. यह दुकान बिकाऊ है. लेकिन अब ऐसा नहीं होता, क्योंकि हमने सूबे में पुलिस का राज कायम किया, ताकि हर शख्स को न्याय मिल सके.

इसे भी पढ़ें - मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी का बयान, 18 साल की लड़की वोट दे सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती

सैनी ने कहा चुनाव के समय जब हम आए थे तो हमने कहा था कि हमारी सरकार आयेगी तो हम गुंडागर्दी खत्म करेंगे. उत्तर प्रदेश के अंदर किसानों के कर्ज को माफ करेंगे. आम लोगों के पलायन को रोकेंगे, जिसे हमने पूरा कर दिखाया है. आज गुंडे मुर्गा बनकर थाने आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.