रामपुर: जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के हाथों जच्चा और बच्चा की मौत हो रही हैं. स्वास्थ विभाग की मिली भगत से ये झोलाछाप डॉक्टर फल-फूल रहे हैं. बिना डिग्री के रामपुर में एक दो नहीं सैकड़ों अस्पताल चल रहे हैं, जिनको देखने वाला कोई नहीं है. ताजा मामले में झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसव के दौरान एक महिला की जान ले ली.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
रामपुर के थाना शहजादनगर के ककरव्वा गांव में कृष्णा नाम की झोलाछाप डॉक्टर है, जो गांव में जच्चा-बच्चा अस्पताल चलाती है. गांव के ही राजकुमार की पत्नी शिखा को प्रसव पीड़ा होने पर उसे इसी डॉक्टर को दिखाया गया. महिला ने प्रसव के दौरान एक नवजात को जन्म दिया. लेकिन इलाज के दौरान ही झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की बच्चेदानी खींच ली, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई.
आनन-फानन में उसे दूसरे असप्ताल ले जाया गया, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण महिला ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. घटना की शिकायत लेकर राजकुमार थाने पहुंचा. पीड़ित राजकुमार की मानें तो उसकी किसी ने नहीं सुनी और उसे वहां से भगा दिया. वहीं आरोपी महिला डॉक्टर भी अपना क्लिनिक बंदकर फरार हो गई है.