ETV Bharat / state

रामपुर: परिवार ने खाया जहर, महिला और दो बच्चों की मौत - जहर खाने से दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते एक परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. जिसमें एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
जानकारी देते एसपी शगुन गौतम.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 8:29 PM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली मिलक क्षेत्र में आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते एक परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. जिसमें दो मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिवार के मुखिया की हालत गंभीर है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

जहर खाने से एक महिला समेत दो बच्चों की मौत.

क्या है पूरा मामला

कोतवाली मिलक थाना क्षेत्र के परम का मजरा पट्टी गांव में दीनदयाल अपने परिवार के साथ रहता है. परिवार में दीनदयाल के अलावा उनकी 35 वर्षीय पत्नी सुमन, 3 साल का बेटा पंकज और डेढ़ माह का दूसरा बेटा गौरव रहता था. स्थानीय लोगों के अनुसार आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार को पूरे परिवार ने जहर खा लिया. जिसमें उसकी पत्नी और दोनों बेटों की मौत हो गई और दीनदयाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है.

सूचना पर एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों और अस्पताल में दीनदयाल से भी पूछताछ की. वहीं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया सुबह 10.30 बजे मिलक थाने में सूचना आई कि जहर खाने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खुद भी खाया जहर और बच्चों को भी खिलाया

पुलिस को दीनदयाल ने बताया कि उसकी पत्नी ने पहले बच्चों को जहर खिलाया और उसके बाद उसने खुद जहर खा लिया. इसके बाद उसने जहर की शीशी उसे दे दी और उसने भी जहर खा लिया. एसपी शगुन गौतम ने बताया कि आर्थिक समस्या और परिवारिक कलह के कारण पूरे परिवार ने जहर खा लिया, जिसमें एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रामपुर: जिले के कोतवाली मिलक क्षेत्र में आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते एक परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. जिसमें दो मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिवार के मुखिया की हालत गंभीर है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

जहर खाने से एक महिला समेत दो बच्चों की मौत.

क्या है पूरा मामला

कोतवाली मिलक थाना क्षेत्र के परम का मजरा पट्टी गांव में दीनदयाल अपने परिवार के साथ रहता है. परिवार में दीनदयाल के अलावा उनकी 35 वर्षीय पत्नी सुमन, 3 साल का बेटा पंकज और डेढ़ माह का दूसरा बेटा गौरव रहता था. स्थानीय लोगों के अनुसार आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार को पूरे परिवार ने जहर खा लिया. जिसमें उसकी पत्नी और दोनों बेटों की मौत हो गई और दीनदयाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है.

सूचना पर एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों और अस्पताल में दीनदयाल से भी पूछताछ की. वहीं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया सुबह 10.30 बजे मिलक थाने में सूचना आई कि जहर खाने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खुद भी खाया जहर और बच्चों को भी खिलाया

पुलिस को दीनदयाल ने बताया कि उसकी पत्नी ने पहले बच्चों को जहर खिलाया और उसके बाद उसने खुद जहर खा लिया. इसके बाद उसने जहर की शीशी उसे दे दी और उसने भी जहर खा लिया. एसपी शगुन गौतम ने बताया कि आर्थिक समस्या और परिवारिक कलह के कारण पूरे परिवार ने जहर खा लिया, जिसमें एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.