रामपुर: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से शौचालय सफाई का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया. अब इस वीडियो के बारे में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि यह बहुत बड़ा अपराध है.
बच्चों से शौचालय सफाई का वीडियो वायरल
- रामपुर नगर क्षेत्र के ग्राम पनवाड़ीया के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से शौचालय सफाई का वीडियो वायरल हुआ था.
- इस मामले पर जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया.
- डीएम ने एडीएम जेपी गुप्ता और बीएसए को जांच के लिए स्कूल भेजा.
- जांच में वीडियो सही पाया गया.
- इस पर प्रधानाध्यापक रजनीश कुमारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से साफ कराया शौचालय, वायरल हुआ वीडियो
बच्चों के सफाई के वायरल वीडियो के बारे में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा अपराध है. सफाई अभियान चलाना अलग बात है. पूरे स्कूल को स्वच्छ रखना अलग बात है. टीचर-बच्चे सब मिलकर स्कूल की सफाई करें, क्योंकि यह हमारी सरकार और पीएम मोदी का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है. पूरे भारत को स्वच्छ रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन टीचर द्वारा बच्चों से शौचालय साफ कराना यह बहुत ही निंदनीय है.