रामपुर: जिले में एक नशेड़ी युवक ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान युवक ने पुलिस को गालियां दी और मारपीट भी की. वहीं बाद में पुलिस ने आक्रोशित होकर नशेड़ी युवक की पिटाई कर उसे काबू में किया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
घटना कोतवाली मिलक क्षेत्र के उदयपुर गांव की है. जहां पर एक नशेड़ी युवक गांव के लोगों को नशे में धुत होकर गंदी-गंदी गालियां दे रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंची तो नशेड़ी युवक ने उनके साथ भी गाली-गलौच करनी शुरू कर दी. वहीं युवक को काबू करने के लिए पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि पुलिस ने नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.