रामपुरः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली से वापस उत्तराखंड जाते समय मंगलवार को कुछ देर के लिए रामपुर गेस्ट हाउस पर रुके. जहां कांग्रेस नेता हरीश रावत ने जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेसियों का जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व सीएम
गेस्ट हाउस पर हरीश रावत ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान पूर्व सीएम रावत मीडिया से भी मुखातिब हुए. मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चिंताजनक हो चली है.
भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से कहा जिस राज्य के अंदर मुख्यमंत्री पुलिस एनकाउंटर को फेक पॉलिसी मानकर चलते हों, जो राजनीतिक दल अपनी दबंगई के लिए सत्ता का दुरुपयोग करता हो तो उस राज्य के अंदर आम आदमी के लिए कानून व्यवस्था का मतलब केवल लूट खसोट है. आम नागरिक पिटता रहेगा, मरता रहेगा लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है.