ETV Bharat / state

रामपुर: मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटना के बाद जागा बाल आयोग, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:22 AM IST

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने रामपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़ित दोनों बच्चियों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

uttar pradesh child commission district president visited rampur
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता.

रामपुर: जनपद में पिछले 1 हफ्ते में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद बाल आयोग की नींद खुल गई है. उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता सोमवार को रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने इन दोनों मामलों पर डीएम और एसपी से मुलाकात की. उसके बाद जिला अस्पताल उन बच्चियों का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने सीएमओ और महिला अस्पताल की सीएमएस को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही दोनों मासूम बच्चियों को सरकार द्वारा मदद करने का भी आश्वासन दिया.

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता.

एक हफ्ते में दो बच्चियों के साथ हुआ दुष्कर्म
रामपुर में पिछले 1 हफ्ते के दौरान दो मासूम बच्चियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना हुई. पहली घटना थाना खजुरिया क्षेत्र की है, जहांं 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दूसरी घटना कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की है, जहां 5 साल की मासूम के साथ उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इन दोनों ही घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- रामपुर में पांच साल की बच्ची से चाचा ने किया दुष्कर्म

वहीं मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को देखकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता को रामपुर भेजा. जिसके बाद वो रामपुर पहुंचकर जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात किए. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मुलाकात की और जिला अस्पताल पहुंचकर मासूम बच्चियों का हाल जाना.

इसे भी पढ़ें- रामपुर में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. एक खजुरिया और दूसरी शाहबाद में. दोनों बच्चियां जिला अस्पताल में भर्ती हैं. उनको देखना था, इसलिए मैं पहले जिलाधिकारी और एसपी शगुन गौतम से बात की.

डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि मुझे संतोष इस बात का है कि जिन्होंने यह घिनौनी हरकत की है, उन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब यह सोचना था कि उन परिवारों को आर्थिक सहायता कैसे मिले. इसलिए उन बच्चियों के बारे में सोचा.

उन्होंने कहा कि रामपुर के डीपीओ राजेश जी हमारे साथ हैं और उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया है कि जो भी सहायता होगी, उनकी की जाएगी. उन दोनों बच्चियों के खाते खुलवाए जाएंगे और उसमें जो भी सरकारी योजनाओं के जरिए मदद की जाएगी, वह मदद हम करेंगे.

रामपुर: जनपद में पिछले 1 हफ्ते में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद बाल आयोग की नींद खुल गई है. उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता सोमवार को रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने इन दोनों मामलों पर डीएम और एसपी से मुलाकात की. उसके बाद जिला अस्पताल उन बच्चियों का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने सीएमओ और महिला अस्पताल की सीएमएस को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही दोनों मासूम बच्चियों को सरकार द्वारा मदद करने का भी आश्वासन दिया.

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता.

एक हफ्ते में दो बच्चियों के साथ हुआ दुष्कर्म
रामपुर में पिछले 1 हफ्ते के दौरान दो मासूम बच्चियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना हुई. पहली घटना थाना खजुरिया क्षेत्र की है, जहांं 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दूसरी घटना कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की है, जहां 5 साल की मासूम के साथ उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स ने ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इन दोनों ही घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- रामपुर में पांच साल की बच्ची से चाचा ने किया दुष्कर्म

वहीं मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को देखकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता को रामपुर भेजा. जिसके बाद वो रामपुर पहुंचकर जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात किए. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मुलाकात की और जिला अस्पताल पहुंचकर मासूम बच्चियों का हाल जाना.

इसे भी पढ़ें- रामपुर में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. एक खजुरिया और दूसरी शाहबाद में. दोनों बच्चियां जिला अस्पताल में भर्ती हैं. उनको देखना था, इसलिए मैं पहले जिलाधिकारी और एसपी शगुन गौतम से बात की.

डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि मुझे संतोष इस बात का है कि जिन्होंने यह घिनौनी हरकत की है, उन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब यह सोचना था कि उन परिवारों को आर्थिक सहायता कैसे मिले. इसलिए उन बच्चियों के बारे में सोचा.

उन्होंने कहा कि रामपुर के डीपीओ राजेश जी हमारे साथ हैं और उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया है कि जो भी सहायता होगी, उनकी की जाएगी. उन दोनों बच्चियों के खाते खुलवाए जाएंगे और उसमें जो भी सरकारी योजनाओं के जरिए मदद की जाएगी, वह मदद हम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.