ETV Bharat / state

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख बोले- अब्दुल्लाह आजम खां के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही हैं. रामपुर में भाजपा ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को बिलासपुर से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अब्दुल्लाह आजम खां की रिहाई का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

बलदेव सिंह ओलख राज्यमंत्री
बलदेव सिंह ओलख राज्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:26 AM IST

रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी चुनाव मैदान में जनता के बीच जाकर वादों की झड़ी लगा रहे हैं. रामपुर में भाजपा ने 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पर दोबारा भरोसा कर भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर बिलासपुर सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. वे जनता के बीच विकास के मुद्दे के साथ जा रहे हैं. रामपुर में दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को मतदान होना है.

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उन्होंने 2017 से अब तक जो विकास कार्य कराए हैं, उन मुद्दों के साथ वे जनता के बीच जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि पहले गुंडों का राज था अब कानून का राज है. वहीं, उन्होंने अब्दुल्लाह आजम खां की रिहाई पर कहा कि उसके अंदर य बाहर रहने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम कोई समाजवादी पार्टी के नेता पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हम विकास पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बलदेव सिंह ओलख राज्यमंत्री

बिलासपुर से भाजपा के दूसरी बार बने प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख से ईटीवी भारत ने बात की. उनसे पूछा कि चुनाव में आप किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे. इस पर उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक मैंने जो विकास कार्य कराए हैं, उन्हीं मुद्दों के साथ जा रहा हूं. पहले सड़कें टूटी हुईं थीं. लोग सड़कों पर धान लगाया करते थे. पहले हमने सड़कें बनाने का काम किया फिर उनके चौड़ीकरण का काम किया. कहा कि 5 सब स्टेशन बनवाकर बिजली कटौती खत्म करने का काम किया. इस वक्त हमारी सरकार 24 घंटे लाइट दे रही है. राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में 3 नदियों पर 8 पुल बनाने का काम किया. 12 सौ करोड़ का बिजली घर बन रहा है.

यह भी पढ़ें: यादव परिवार में बड़ी सेंध, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में होंगी शामिल

अखिलेश यादव के दिए बयान कि 300 यूनिट बिजली फ्री और 15 दिन में गन्ने का भुगतान दिया जाएगा पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आज हमारी सरकार ने बिजली के बिल आधे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार काम करती है, झूठे वादे नहीं करती है. राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने कहा कि आज यहां पर जो गुंडे थे, उन्हें यहां से भगाने का काम किया है. जो दलितों की जमीनों पर कब्जा करते थे उन पर बुलडोजर चलाने का काम हमारी सरकार ने किया है. राज्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां यूपी में क्यों आ रही हैं, क्योंकि यहां पर कानून का राज है. पहले गुंडों का राज था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी चुनाव मैदान में जनता के बीच जाकर वादों की झड़ी लगा रहे हैं. रामपुर में भाजपा ने 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पर दोबारा भरोसा कर भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर बिलासपुर सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. वे जनता के बीच विकास के मुद्दे के साथ जा रहे हैं. रामपुर में दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को मतदान होना है.

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उन्होंने 2017 से अब तक जो विकास कार्य कराए हैं, उन मुद्दों के साथ वे जनता के बीच जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि पहले गुंडों का राज था अब कानून का राज है. वहीं, उन्होंने अब्दुल्लाह आजम खां की रिहाई पर कहा कि उसके अंदर य बाहर रहने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम कोई समाजवादी पार्टी के नेता पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हम विकास पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बलदेव सिंह ओलख राज्यमंत्री

बिलासपुर से भाजपा के दूसरी बार बने प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख से ईटीवी भारत ने बात की. उनसे पूछा कि चुनाव में आप किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे. इस पर उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक मैंने जो विकास कार्य कराए हैं, उन्हीं मुद्दों के साथ जा रहा हूं. पहले सड़कें टूटी हुईं थीं. लोग सड़कों पर धान लगाया करते थे. पहले हमने सड़कें बनाने का काम किया फिर उनके चौड़ीकरण का काम किया. कहा कि 5 सब स्टेशन बनवाकर बिजली कटौती खत्म करने का काम किया. इस वक्त हमारी सरकार 24 घंटे लाइट दे रही है. राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में 3 नदियों पर 8 पुल बनाने का काम किया. 12 सौ करोड़ का बिजली घर बन रहा है.

यह भी पढ़ें: यादव परिवार में बड़ी सेंध, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में होंगी शामिल

अखिलेश यादव के दिए बयान कि 300 यूनिट बिजली फ्री और 15 दिन में गन्ने का भुगतान दिया जाएगा पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आज हमारी सरकार ने बिजली के बिल आधे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार काम करती है, झूठे वादे नहीं करती है. राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने कहा कि आज यहां पर जो गुंडे थे, उन्हें यहां से भगाने का काम किया है. जो दलितों की जमीनों पर कब्जा करते थे उन पर बुलडोजर चलाने का काम हमारी सरकार ने किया है. राज्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां यूपी में क्यों आ रही हैं, क्योंकि यहां पर कानून का राज है. पहले गुंडों का राज था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.