रामपुर : जिले के कोतवाली पटवाई थाना क्षेत्र के दलपुरा गांव में आज से 2 दिन पहले मौजूदा प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में मौजूदा प्रधान पुत्र का बेटा मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू जिसकी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं दूसरे पक्ष का शरीफ़ मुल्ला भी घायल हुआ था, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
मौजूदा प्रधान पुत्र की हत्या में आज पुलिस ने पूर्व प्रधान के दो बेटे निसार और नेक मोहम्मद को जोलपुर तिराहे से 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जो प्रधान पुत्र की हत्या हुई थी. इसमें जो वादी पक्ष ने बताया और जो गांव में पूछताछ के बाद बात निकल कर सामने आई, वो ये है कि पूर्व प्रधान जो चुनाव हार चुके हैं. वे इस प्रधान पुत्र की लोकप्रियता से ईर्ष्या रखते थे.
दूसरा पहलू यह भी है कि एक नया बच्चा नज़ीर जो प्रधानी के लिए नया कैंडिडेट उभर रहा था. प्रधान की जो लोकप्रियता है, उसकी प्रगति है, उसी को लेकर यह ईर्ष्या रखते थे. ऐसे में उसको रास्ते से हटाने के लिए यह षड्यंत्र पूर्वक हत्या की गई. इस हत्या में मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान का बेटा निसार और नेक मोहम्मद को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.