रामपुरः जनपद के थाना सिविल लाइंस के तहत कोसी पुल के निकट एनएच 24 पर दो ट्रक भिड़ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रक आग का गोला बन गए. इसकी सूचना लगते ही मौके पर फायर सर्विस विभाग व दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं. लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर राख हो चुके थे.
इस घटना के बाद से ट्रैफिक जाम हो गया. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर जल रहे ट्रकों पर पानी की बौछार की. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुके थे. गनीमत यह रही की दोनों ट्रकों में सवार चालक और क्लीनर किसी तरह से बचकर निकलने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें- अमरोहा में आग का गोला बनी चलती कार
सीएफओ रामपुर अंकुश मित्तल ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए हैं और उसमें आग लग गई है. आग काफी भयावह थी, जिसे देखते हुए दो गाड़ी पुलिस लाइन से और एक गाड़ी बिलासपुर से बुलाई गई थी. उन्होंने बताया कि एक में बास और दूसरे में टाइल्स था. देखा जाएगा कि इसमें किसी तरह की कोई कैजुअल्टी है या नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप