रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. आजम खां के खिलाफ चल रहे मामलों पर अब जिला प्रशासन का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. बुधवार को आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में जिला प्रशासन ने दो भवनों को सील कर दिया. आजम खां पर श्रम विभाग का 1 करोड़ 37 लाख रुपये बकाया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की. अब अगर आजम खां पैसा नहीं जमा करते हैं तो एक महीने बाद इन दोनों भवनों की नीलामी की जाएगी.
आजम खां पर श्रम विभाग का सेस बकाया था, जिसको लेकर जिला प्रशासन इससे पहले भी कई बार उनको नोटिस दे चुका है. श्रम विभाग का जो सेस है, वह 2 प्रतिशत होता है, जो आजम खां ने नहीं दिया था. उस हिसाब से आजम खान पर 1 करोड़ 37 लाख रुपये बकाया था. वहीं इस सब कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी पीपी तिवारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि जौहर विश्वविद्यालय पर श्रम विभाग का लेबर सेस का एक करोड़ 37 लाख रुपये बकाया है. उसी के लिए इनके दो भवनों की कुर्की की गई है और उसे सील किया गया है. यह श्रमिकों का पैसा होता है. श्रमिकों पर जो टैक्स लगता है, वह होता है. आजम खां को पहले भी नोटिस दिया गया था.
ये भी पढ़ें: रामपुर: सांसद आजम खान पर कोर्ट ने पुन: की 82 की कार्यवाही