रामपुर: जिले के व्यापारियों ने प्रशासन पर उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की. व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया. शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लॉकडाउन में व्यापारियों ने जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया है और अब जिला प्रशासन व्यापारी का शोषण कर रहा है. जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे और सभी लोग जिला प्रशासन द्वारा बाजारों में की जा रही कार्रवाई का विरोध किया.
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली 4 तारीख को देर शाम बाजारों में अजीब ढंग से व्यापारी उत्पीड़न और व्यापारियों पर अत्याचार करते हुए जिला प्रशासन की अगुवाई में नगर पालिका ने एक अभियान चलाया. उन्होंने ने कहा प्रशासन के इस अभियान का उद्देश्य हमारी समझ में नहीं आया. अगर उसका उद्देश्य अतिक्रमण हटाना है, तो व्यापारी कभी भी अतिक्रमण के पक्ष में नहीं रहे. व्यापारियों ने अतिक्रमण का विरोध किया है और जिला प्रशासन की मदद की है. साथ ही उन्होंने व्यापारियों को भी अतिक्रमण नहीं करने की नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि, कभी अतिक्रमण के नाम पर, कभी स्वच्छता अभियान के नाम पर तो कभी कोविड-19 के खिलाफ अभियान के नाम पर व्यापारियों से मारपीट और गाली-गलौच की जाती है, उन्हें अपमानित किया जाता है, धमकाया जाता है, अभद्र भाषा में बात की जाती है. साथ ही प्रशासन मनमाने ढंग से जबरन जुर्माना वसूला है. इस तरह से चलाए जा रहे प्रशासन के अभियान व्यापार मंडल उसे बिल्कुल स्वीकार नहीं है.