रामपुर: थाना कैमरी में चार दिन पहले हुई पेट्रोल पंप संचालक की हत्या का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है. इस हत्या में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटा गया पैसा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. यह हत्या अपमान को लेकर की गई थी. आरोपी युवक के पिता को कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप संचालक ने नौकरी से निकाल दिया था और उसका अपमान भी किया था. इसी का बदला लेने के लिए पेट्रोल पंप संचालक की हत्या की गयी थी.
थाना केमरी क्षेत्र के खेमपुर निवासी प्रवेश कुमार जिनका केमरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप है और वह उसके संचालक थे. 27 अगस्त की रात को वह पेट्रोल पंप से घर आ रहे थे. तभी इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी. बाइक और ढाई लाख रुपये लूट के ले गए थे. पुलिस हत्या और लूट के खुलासे में दिन रात लगी हुई थी. वहीं इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने इस हत्या में तीन आरोपियों को लूटे हुए पैसे, मोटरसाइकिल और आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है. इस कत्ल करने की वजह अपमान करना बताया जा रहा है. अपमान का बदला लेने के लिए ही पेट्रोल पंप संचालक प्रवेश कुमार की हत्या की थी.
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि 27 अगस्त की रात में प्रवेश कुमार की हत्या की गई थी. इस संदर्भ में थाना केमरी में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई थीं, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. हमने इस घटना में 3 लोगों को अरेस्ट किया है. इनके नाम जगतपाल, अनिल और नवीन मौर्य है. इन तीनों ने कुबूल किया है कि इन्होंने प्रवेश कुमार की हत्या की थी. हत्या की वजह के बारे में आरोपियों ने बताया कि जगतपाल के पिता मृतक के पेट्रोल पंप पर चौकीदारी करते थे. जिनको डेढ़ महीने पहले मृतक ने निकाल दिया था.
नौकरी से निकालते वक्त उनकी बेइज्जती की थी और साथ ही साथ मृतक के पेट्रोल पंप के बगल में एक मार्केट है. उसके बराबर में ग्राउंड में बच्चे क्रिकेट खेलते थे.यह उनको मारते थे, भगा देते और गाली गलौज करते थे. इन दो कारणों की वजह से इन लोगों ने हत्या का प्लान बनाया और 27 तारीख की रात को घात लगाकर उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद इन्होंने मोटरसाइकिल ले जाकर झाड़ियों में छिपा दी. मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतक की डिग्गी में जो सेल के पैसे थे वह भी बरामद हो गए हैं. यहां से कुल 2 लाख 41 हजार 397 रुपये बरामद हो गए हैं. साथ ही आला कत्ल भी बरामद हो गया है.
इसे भी पढ़ें- जेल से रिहा हुए डॉ. कफील, बाढ़ पीड़ितों की करना चाहते हैं मदद