रामपुर: जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह जनता की लापरवाही भी है. 10 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिलाधिकारी ने लोगों से फिर अपील की है कि लोग सतर्कता बरतें. उन्होंने अपील की है कि मास्क का इस्तेमाल करें, बिना वजह घर से न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि आज जनपद रामपुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से चार जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन के द्वारा जांच में निकले हैं और 6 पीजीआई की रिपोर्ट में आए हैं. इस तरह आज 10 नए केस रामपुर में आए हैं. जनपद में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 69 हो गई है.
डीएम ने बताया कि सबसे गंभीर बात यह है कि पिछले दो दिनों में दो कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत भी हो गई है. इसमें से एक व्यक्ति टीबी का पेशेंट था, जो रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव पाया गया. वहीं एक महिला जिसको 2 दिन पहले जिला अस्पताल में लाया गया था. वह डायबिटीज की मरीज थी. महिला की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से पॉजिटिव आई थी, उसकी भी मौत हो गई. डीएम ने बताया कि अब यह लोगों को सतर्क होने के लिए काफी है. डीएम ने कहा कि आज जो पॉजिटिव केस आए हैं, उसमें विकास भवन से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तहसील के भी व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.