रामपुर: कोतवाली मिलक निवासी युवक की थाना खजुरिया क्षेत्र में हुई मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल मृतक के शव को उसके ननिहाल वाले घर के आंगन में फेंक कर फरार हो गए थे. मृतक के परिजनों ने ननिहाल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है.
मिलक कोतवाली क्षेत्र के ज्योहरा गांव निवासी सतपाल ठाकुर के घर पर गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे एक वैन आकर रुकी. वैन से उतरे लोग एक शव को आंगन में रखकर फरार हो गए. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त सतपाल ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र धर्मपाल के रूप में की. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना मृतक के माता-पिता को दी, जो हरियाणा स्थित अंबाला में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं. जानकारी होते ही माता-पिता घर के लिए रवाना हो गए. गुरुवार की रात 2 बजे मृतक के पिता सतपाल ठाकुर और मां पार्वती देवी गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी.
शुक्रवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुमार सिंह और सीओ धर्म सिंह मार्छाल गांव पहुंचे. मृतक के माता पिता ने ननिहाल वालों पर पुत्र की हत्या कर उसके शव को घर में फेंके जाने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह दोनों हरियाणा के अंबाला स्थित एक फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करते हैं और वहीं रह रहे हैं. जबकि उनका पुत्र बचपन से ही अपने मामा पप्पू सिंह के घर पर रह रहा था. मृतक के गले में काला गहरा निशान था. मृतक के पिता ने पुत्र को फांसी लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची. मृतक के परिजनों ने फांसी लगाकर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बिलासपुर के थाना खजुरिया क्षेत्र में घटित हुई है. परिजनों को वहां पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कह दिया गया है.
-अनिल कुमार सिंह, कोतवाल मिलक