रामपुरः जहां एक तरफ पूरे देश से कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन अपनी पुरजोर कोशिश कर रहा है. आपदा की इस घड़ी में रामपुर की एक मासूम बच्ची आरना ने अपने जन्मदिन पर कोरोना रिलीफ फंड में 15000 रुपये दान किया.
कक्षा चार कि छात्रा आरना सक्सेना ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए मदद को आगे आई. आरना ने 15,000 की रकम अपने जन्मदिन पर प्रशासन को डोनेट किया. आरना चौथी कक्षा की छात्रा है. इतनी कम उम्र में ऐसी सोच रखने वाली बच्ची की सभी तारीफ कर रहे हैं.
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि एक लड़की कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क करके यहां आई है. उसने बताया कि उसका बर्थडे है और बर्थडे पर जो उसे मिला, जो लोगों ने दिया उस पैसे को उसने बजाए खर्च करने के कोरोना रिलीफ फंड में डोनेट किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि लोग जागरूक हैं, बच्चे तक जागरूक हैं और इसको बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.